Contents
How To Use WhatsApp Payment Feature : WhatsApp Payments Feature को National Payments Corporation of India या NPCI के साथ साझेदारी में डिज़ाइन किया गया है और यह Unified Payments Interface या फिर UPI पर आधारित है।
WhatsApp Pay | Whatsapp Pay India | Whatsapp Pay APK | Whatsapp Pay Cashback | Whatsapp Pay Cashback Offer | Whatsapp Lay Logo | What Is Whatsapp Pay
WhatsApp Payment Feature का 2022 में इस आसान तरीके से करें इस्तेमाल
WhatsApp Instate Massaging Platform पर Users आज के समय में केवल Massaging का ही लुत्फ नहीं उठाते, बल्कि इस Platform पर कई जरूरी सुविधाएं भी प्राप्त होती है। जैसे वॉयस कॉलिंग, Video Calling, Group Video Calling, Shopping के साथ-साथ आपको इस Platform पर ‘Payment’ करने तक की सुविधा प्राप्त होती है।
कंपनी ने भारत में अपने Platform पर इस Payments Feature को कुछ महीने पहले ही शुरू किया है। WhatsApp Payments Feature को National Payments Corporation of India या NPCI की साझेदारी में डिज़ाइन किया गया है और यह Unified Payments Interface या फिर UPI पर आधारित Payments Method है।

WhatsApp के Latest Version में आपको Payments Feature मिलेगा, जिसकी मदद से आप किसी को भी WhatsApp के माध्यम से पैसे भेज सकते हैं व WhatsApp के माध्यम से पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं। इस Feature का इस्तेमाल करने के लिए सबसे जरूरी बात ध्यान यह है कि आपका WhatsApp Number वहीं Number होना चाहिए जो कि आपके Bank Account से Link हो।
यदि आप अपने Android व IOS के Latest Version पर हैं और आपके पास वहीं WhatsApp Number से जो Bank Account से Link हैं, तो आप अभी से ही WhatsApp Payments Feature का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको WhatsApp Payment से जुड़ी हर प्रक्रिया की जानकारी देंगे… जैसे कि… WhatsApp Payments Feature का इस्तेमाल करने के लिए आपको क्या कुछ जरूरी Settings अपने WhatsApp पर करनी होगी और WhatsApp Payments के माध्यम से Payments किस तरह की जाती है।
WhatsApp Payments फीचर के ऐसे करें Set –
1. सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और Settings में जाएं और Payments पर Tap करें।
2. अब Add payment method पर Tap कर और अपना Bank चुनिएं।
3. Bankचुनने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर Verify करना होगा, जिसके लिए आपको Verify via SMS पर Tap करना होगा।
4. Vrification प्रक्रिया पूरी होने का इंतज़ार करें। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी Bank Details नीचे Payment Method में Add हो जाएंगी।
WhatsApp Pay पर Payment कैसे करें-
1. WhatsApp Chat Open करें और Attachment Icon पर Click करें।
2. अब Payment पर Tap करें और जितना Amount किसी को भेजना है उसे Type करके Enter कर दें।
3. अब UPI Pin डालें और Payment की प्रक्रिया को पूरा करें।
जो लोग अन्य UPI Apps जैसे PhonePe या Google Pay का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इस तरह से भेजे पैस-
1. WhatsApp Open करें और Setting में जाकर Payment पर Tap करें।
2. अब New Payment और फिर Send to a UPI ID टैप करें। उसके बाद UPI ID डालकर Verify करें।
3. UPI ID Verify होने के बाद Amount डालकर Enter करें।
4. Payment प्रक्रिया पूरी करने के लिए UPI Pin डालें।
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको WhatsApp Pay के बारे में बताया । इसका इस्तेमाल कैसे करे समझाया । आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमे नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है. हम आपके प्रश्नो का जवाब अवश्य देंगे। साथ ही आपकी समस्या का समाधान भी जल्द से जल्द करेंगे। आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
Read Also : Google Pay कैसे use Kare
Read Also : Car Racing Game